जमशेदपुर – टाटा – रांची हाईवे पर बुंडू थाना अंतर्गत तुंजिया मोड़ पर 45 मिनट से लगा 2 किलोमीटर लंबा जाम, फंसी सैकड़ों गाड़ियां पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी की पहल पर खुला जाम।
जमशेदपुर।
टाटा – रांची हाईवे पर बुंडू थाना अंतर्गत तुंजिया मोड़ पर एक छोटे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया इससे कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर एनएच को जाम कर दिया। रांची से जमशेदपुर लौट रहे पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी भी जाम में फंसे उन्होंने लोगों से वार्ता की ग्रामीणों ने बताया NHAI के उदासीनता के कारण यहां आए दिन दुर्घटना होती रहती है बड़े-बड़े बोल्डर सड़क के ऊपर रख दिए गए हैं और ना तो डायवर्सन का बोर्ड लगा है ना ही रेडियम के साथ डायवर्सन के बारे में जानकारी दी गई है यहां एक भी स्ट्रीट लाइट ना होने के कारण शाम के बाद पूरी तरह से अंधेरा हो जाता है जिससे इन बड़े-बड़े पत्थरों से टकराकर दुर्घटना होने की संभावना बढ़ती है कुणाल षड़ंगी जी ने टेलीफोन पर रांची जिले के एसएसपी सुरेंद्र झा से बात की और बुंडू थाना दल को दुर्घटना स्थल पर भेजने का आग्रह किया एसएसपी के आदेश पर बुंडू थाना का एक दल दुर्घटना स्थल पर पहुंचा।
पूर्व विधायक ने स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा से भी बात की और NHAI के पदाधिकारियों को निर्देश देने का आग्रह किया की इस स्थल पर रेडियम युक्त साइन बोर्ड और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए। विधायक ने बताया कि वह अविलंब इस पर कार्रवाई करेंगे। इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ और हाईवे पर आवागमन शुरू हुआ।
Comments are closed.