धनबाद – पीएमसीएच में हंगामा

69

संवाददाता, धनबाद ,17 जनवरी-धनबाद के पीएमसीएच में मरीजों के परिजनों ने उस वक्त जम  कर हंगामा किया जब हाइवा से कुचलकर आये पंद्रह वर्षीय किशोर की इलाज में लापरवाही के कारण  मौत हो गयी ।  कतरास मोड़ झरिया के निकट सड़क पर टहल रहे पंद्रह वर्षीय रवि को हाइवा ने टक्कर मार दिया उसके बाद परिजनों ने उसे पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकितसकों ने बेहतर इलाज के लिए धनबाद के पीएमसीएच में भेज दिया । यहाँ लाने के बाद एडमिट करने में आना कानी की गयी उसके बाद चिकितसकों ने भर्ती तो किया लेकिन इमरजेंसी में रखकर इलाज करने के बजाये उसे वार्ड में सिफ्ट  कर दिया थोड़ी देरी में उसकी मौत हो गयी मौत के बाद परिजनों ने खूब हंगामा किया ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More