जमशेदपुर -एमजीएम अस्पताल के ए.आर.टी. सेंटर को अंत्योदय मिशन ने किया वित्तीय सहयोग
● बतौर मुख्यातिथि कुणाल षाड़ंगी ने सौंपा दस हज़ार का चेक
जमशेदपुर।सामाजिक संस्था ‘अंत्योदय मिशन’ ने महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल के एंटी रेट्रोवायरल थेरेपी सेंटर में एचआईवी संक्रमित मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से वित्तीय सहयोग किया। अंत्योदय मिशन संस्था की सदस्य डॉ. चांदनी श्रीनिवासन की पहल पर संस्था ने एचआईवी मरीजों के सामाजिक चुनौतियों और अत्यावश्यक चिकित्सकीय सहायता के निमित्त एनसीआई प्लस के प्रतिनिधि डॉ. नीरज कुमार को दस हज़ार रुपये का चेक सौंपा। उक्त राशि से जरूरी स्वास्थ्य उपकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम संचालित होंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी सहित भाजपा नेता विकास सिंह उपस्थित रहें। उन्होंने अंत्योदय मिशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि एचआईवी संक्रमित मरीजों की सामाजिक और मानसिक चुनौतियों को सामान्य बनाने की दिशा में यह प्रयास अनुकर्णीय है। उन्होंने कहा कि जागरुकता से ही बचाव संभव है। विदित हो कि 1 दिसंबर को विश्व ऐड्स दिवस है, जिसको लेकर अंत्योदय मिशन संस्था ने यह पहल सुनिश्चित किया। कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से अंत्योदय मिशन संस्था की डॉ. चांदनी श्रीनिवासन, निधि केडिया, पूर्णेन्दु पात्रा, पीयूष गोस्वामी सहित अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.