संवाददाता जामताड़ा,17 जनवरी
अब जिला परिषद को नया भवन मुहैया कराने का प्रयास प्रारंभ किया जा रहा है। नए सिरे से जमीन की तालाश प्रारंभ करने की तैयारी की जा रही है। शनिवार को डीसी शशिरंजन प्रसाद सिंह ने जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कार्यलय की दुदर्श देखकर वे विफर गए। 13 वें वित की राशि से कार्यालय को व्यवस्थित करने का निदेग्श दिया है। साथ हीं जिला परिषउ में आय के स्रोत विकसित करने के सुझाव भी दिए। इस क्रम में लगभग एक घंटे तक जिप अध्यक्ष सुकेुमुनी हेंब्रम से वार्ता किया। वार्ता के दौरान बीआरजीएफ, 13 वां वित सहित नए कार्यालय के निर्माण और आय के स्रोत बढ़ाने पर चर्चा की गई।
वर्तमान में जिला परिषद को अभी 25 लाख तक की राशि का किसी भी कार्यों का अपने स्तर से प्रशासनिक स्वीकृति देने का प्रावधान है। वहीं जिले में जिला परिषद का संभावित कार्यालय के निर्माण में लगभग दो करोड़ से भी अधीक राशि खर्च होने का अनुमान है। इसे लेकर जिले के उपायुक्त ने बताया कि जिला परिषद में प्रशासनिक स्वीकृति 25 लाख से ज्यादा का स्थानिय स्तर से स्वीकृति हेतु सरकार के संवंधित विभाग के सविक से पत्राचार किये जाने की बात कहे। इसके अलावा डीसी श्री सिंह ने बीआरजीएफ की द्धितीय किस्त को खर्च करने हेतु जिला परिषद के अध्यक्ष को निर्देश दिया। मालुम हो कि जिला में अभी तक बीआरजीएफ की राशि खर्च नहीं किये जाने को लेकर आश्चर्य व्यक्त करते हुये उक्त राशि को खर्च कराने हेतु संवंधित विभाग के पदाधिकारीयों को निविदा निकालने का निर्देश दिया गया । वहीं जिला परिषद को पेयजल मद में भी राशि खर्च करने की बात कहे तथा नाला एवं कुंडहित प्रखंड मुख्यालय में जिला परिषद के भूमि पर नये निर्माण करने व डाक बंगला का जिर्णोद्धार कर व्यवसायिक उपयोग करने का निर्देश दिया गया।
Comments are closed.