टाटा स्टील के इंडस्ट्रियल बाय-प्रोडक्ट्स मैनेजमेंट डिवीजन ने जमशेदपुर के मरीन ड्राइव में अपने नए प्रोसेसिंग और सेल्स यार्ड से परिचालन शुरू किया
जमशेदपुर : टाटा स्टील के इंडस्ट्रियल बाय-प्रोडक्ट्स मैनेजमेंट डिवीजन (आईबीएमडी) ने 16 नवंबर, 2020 को मरीन ड्राइव में अपने नए प्रोसेसिंग और सेल्स यार्ड से परिचालन शुरू किया। संजीव पॉल, वाईस प्रेसिडेंट (सेफ्टी, हेल्थ ऐंड सस्टेनेबिलिटी), टाटा स्टील ने परिसर में अत्याधुनिक बैलिंग यूनिट और वेब्रिज का उद्घाटन किया।
आईबीएमडी सेल्स यार्ड में विशेष कट-टू-लेंथ लाइन और फ्लैट प्रोडक्ट के लिए मैकेनाइज्ड प्रोसेसिंग लाइन कुछ अनूठी सुविधाएं हैं, जिन्हें टाटा स्टील जमशेदपुर के विकास के अनुरूप टाटा स्टील बाय-प्रोडक्ट्स की हैंडलिंग के लिए एक इकोसिस्टम बनाने के उद्देश्य से तैयार की गई है।
मरीन ड्राइव पर स्थित इस आधुनिक बुनियादी ढांचे को बनाने के लिए टाटा स्टील के इन-हाउस सॉल्यूशंस, जैसे- नेस्ट-इन स्ट्रक्चर्स, फाइबर रीइनफोर्स्ड कंपोजिट प्लास्टिक (एफआरसीपी) पोल का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया है। इस प्रोसेसिंग यार्ड से योजनानुसार पूरी सप्लाई चेन की लॉजिस्टिक्स आवश्यकता को संभालने के लिए सभी सुविधाओं के साथ एक परिवहन पार्क भी विकसित किया गया है।
टाटा एग्रेटो (प्रोसेस्ड स्टील स्लैग), टाटा निर्माण और ग्राउंड ग्रैन्युलेटेड ब्लास्ट फर्नेस स्लैग जैसे इन-हाउस एग्रीगेट का उपयोग कर हल्के कंक्रीट उत्पादों को विकसित करने के लिए यूनिट के पास एक इनोवेशन लैब भी है।
इस अवसर पर, टीम ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को सोलर पैनल, वर्षा जल संचयन और डिजिटल सप्लाई चेन मैनेजमेंट सिस्टम जैसी हरित पहल पर जानकारी दी, जो एक स्थायी कल को सक्षम करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए की गई है। दर्शकों को अपने संबोधन में, संजीव पॉल ने टीम को टाटा स्टील में सभी परिचालनों में कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समाधान विकसित करने की सलाह दी।
तरुण डागा, एमडी, टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टीएसयूआईएसएल) और प्रभात कुमार,
Comments are closed.