जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश साहू ने आस्था का महापर्व छठ पर राज्य सरकार द्धारा जारी किए गए नियम को लोगों की भावनाओं और महापर्व की गरिमा के अनूकूल बताया हैं। उन्होंने कहा कि धर्म और आस्था को ध्यान में रखकर ही राज्य सरकार को फैसला लेना चाहिए। उन्होने सोमवार को जारी प्रेस विज्ञाप्ति में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आस्था के महापर्व छठ पर लिए गए नियम मे संशोधन करने की अपील की हैं। युवा कांग्रेस नेता ने कहा कि कम से कम बिहार की तरह तालाब में छठ करने की अनुमति मिलनी चाहिए। नदी-तालाब सब जगह पाबंदी लगा देंगे तो लोग कहां जाएंगे। छठ महापर्व के आयोजन (अध्र्य देने) की अनुमति देते हुए इसके दौरान मास्क के प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के मानको का अनुपालन का दिशा-निर्देश निर्गत किया जा सकता हैं।
Comments are closed.