संवाददाता,जमशेदपुर,16 जनवरी
जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल में स्थानिय लोगो ने गला कटा अवस्था में एक युवक को भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिती गंभीर बनी हुई हैं। बताया जाता है कि मानगो मुंशी मोहल्ला के रहने वाले मोहम्मद ऱफी उर्फ राजेश खन्ना ने नशे की हालात मे उसने चाकु से अपने गला काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया । अपना गला काटने वाला युवक फुल विक्रेता है .और आजादनगर के रोङ नम्बर एक मे नाले के किनारे लहुलुहान पङा हुआ था। कङाहारते हुए स्थानिय लोगो की नजर उस पर पङी तो लोगो ने उसे वहां से उठाकर एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया ।
चुकि गला काटने के काऱण वह युवक बोलने में असमर्थ था ।इसलिए वह युवक किस कारण अपना गला कटा यह पता नही चल पाया हैं।
Comments are closed.