रांची
रामगढ़।चुटूपालू घाटी में ब्रेक फेल होने से एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में ट्रेलर के ड्राइवर व खलासी की मौत हो गई। हादसा मंगलवार की देर रात की है।घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
मृतकों की पहचान मनीष पाल (22) और रोहित कुमार (22) के रूप में की गई। दोनों ही यूपी के कानपुर देहात के रहने वाले थे। ट्रेलर मनीष चला रहा था और राउरकेला से स्पंज आयरन लोड कर निकला था। उन्हें इस आयरन को जयपुर पहुंचाना था। इसी बीच जैसे ही गाड़ी चुटुपालू घाटी में पहुंची, तेज ढलान में उसका ब्रेक फेल हो गया।
ड्राइवर गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका और ट्रेलर सड़क किनारे पलट गया। ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि खलासी केबिन में दब गया। जिसे घंटों मशक्कत के बाद बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया
Comments are closed.