जमशेदपुर : बिहार में एनडीए की सरकार बनने और जदयू की जीत पर पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू के कदमा आवास में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. इस दौरान प्रदेश महासचिव कौशल कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने श्री मुर्मू का मुंह मीठा कराया. सभी लोग पार्टी फोरम पर जदयू के सभी नव निर्वाचित विधायकों को भी शुभकामनाएं दी, उम्मीद जताई कि एक बार फिर बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर होगा.
इस दौरान सालखन मुर्मू ने झारखंड में भी पार्टी को और सशक्त बनाने की अपील करते हुए कहा कि बिहारवासियों ने अपने राज्य को बचाने के लिए जो प्रयास किया, यह उनकी शानदार उपलब्धि है. साथ ही उन्होंने बेरमो व धनबाद उप चुनाव से सीख लेते हुए भाजपा से आगे की राजनीतिक यात्रा जदयू से साथ मिलकर करने का आग्रह किया. इस मौके पर प्रदेश महासचिव कौशल कुमार, प्रदेश महासचिव श्रीमती अंजली सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, बिधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अमित कुमार, परमजीत सिंह, दिलीप सिंह, सनी साहब, अरुण सिंह आदिमौजूद थे.
Comments are closed.