सावित्री व सरिता को रेफरी में चयन ।
सुघेश कुमार, सरायकेला खरसांवा ,15 जनवरी
सरायकेला खरसांवा जिला के चांडिल अनुमडंल के दो लङकियो को रैफरी को रुप में चयनित किया गया हैं।दोनो के चयन होने से गांवो मे खुशी माहौल व्याप्त हैं,
चाण्डिल के छोटालाखा की सावित्री बेसरा 19 वर्षीय व नीमडीह के बातकमकोचा निवासी सरिता टुडू 24 वर्षीय ग्रेड 5 रेफरी में चयनित किया गया । बोकारो में 4 जनवरी 2015 को झारखण्ड रेफरी एसोशियेशन के द्वारा आयोजित रेफरी के ग्रेड 5 के प्रतियोंगिता में सावित्री बेसरा व सरिता टुडू का चयन किया गया । जिससे जिला स्पोर्टस एसोशियेशन सरायकेला की ओर से दोनों प्रतियोगी को धन्यवाद दिया । जिला एसोशियेशन के सदस्य गोपाल मार्डी ने बताया की दोनो ही सिंहभुम कॉलेज के छात्रा है । पठन पाठन के साथ खेल के जुनून ने उनकी प्रतिभा को झारखण्ड स्तर ग्रेड 5 की प्रतियोगिता पास कर जिला में पहली पर महिला रेफरी का चयन हुआ है।
Comments are closed.