चाईबासा पुलिस ने दो भाकपा माओवादी नक्सली को किया गिरफ्तार, दो सिलेण्डर बम भी हुआ बरामद,

 गिरफ्तार नक्सली सदस्य भाकपा ( माओवादी ) संगठन के मोछु उर्फ मेहन्त एवं सागेन अंगरिया के दस्ते का है सदस्य

215
AD POST

 

संतोष वर्मा

चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के सांगाजाटा जंगल में नक्सलियों के द्वारा चाईबासा पुलिस को उड़ाने के मंशुबों पर पुलिस ने पानी फेर दिया।वहीं चाईबासा पुलिस व सीआरपीएफ 60 बटालियन के द्वारा चलाया गया बिशेष सर्च अभियान में दो सिलेण्डर बम बरामद किया गया जिसे बाद में बम निरोधक स्काउड दल के द्वारा सफलता पुर्वक निष्कर्य कर दिया गया।इस सबंध में पुलिस अधीक्षक अजय लिण्डा के द्वारा बताया गया कि विभिन्न स्रोतों से प्रतिबंधित भाकपा ( माओवादी ) संगठन के मोछु उर्फ मेहन्त एवं सागेन अंगरिया के दस्ते की गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सांगाजाटा गॉव में भ्रमणशील होने की आसूचना प्राप्त हुई । इस आसूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू श्री आनन्द जेराई कमांडेंट , 6 c बटालियन के नेतृत्व में चाईबासा जिला पुलिस , झारखण्ड जगुआर , COBRA – 209 , CRPF -60 बटालियन एव BDDS का संयुक्त टीन बनाकर अभियान संचालित किया गया । अभियान के दौरान संयुक्त टीम के द्वारा सांगाजाटा गाँव के जंगल क्षेत्र से दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उग्रवादियों ने अपना नाम लाल सिंह अंगरिया उम्र करीब 25 वर्ष पे ० स्व ० शिदिव अंगरिया ग्राम सांगाजाटा टोला समड़मबाटी थाना गोइलकेरा जिला प ० सिंहभूम , चाईबासा, शंकर अगरिया उम्र करीब 30 वर्ष पे ० मार्तम अंगरिया ग्राम सांगाजाटा थाना गोइलकेरा जिला प ० सिंहभूम , चाईबासा बताया । सर्च करने पर इनके पास से बैनर भाकपा माओवादी संगठन के लिए लेवी वसुलने के लिए रसीद बुक, चट्ठी भेजने के लिए लिफाफे इत्यादि बरामद हुआ। पुछताछ करने पर इन्होंने मोछु उर्फ मेहनत एवं सागेन अंगरिया के दस्ता के सकिय सदस्य के रूप में आईईडी बम लगाने, पोस्टरबाजी करने , लेवी वसुलने, चिट्ठी पहुँचाने , दस्ता के लिए रसद सामग्री पहुंचाने, दस्ता के लिए नये सदस्य जोड़ने इत्यादि कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है। इनकी निशानदेही पर गोईलकेरा थाना क्षेत्र के बुरूहुण्डरू में गोइलकेरा से लाजोरा जानेवाली निर्माणाधीन पक्की सड़क से दो लगभग 15-15 किग्रा का दो सिलेण्डर बम बरामद किये । दोनो सिलेण्डर बम एक दुसरे से कोडेक्स वायर से कनेक्ट थे एवं लगभग 100 मीटर केबल तार को कनेक्ट कर पहाड़ के उपर ले जाया गया था । इसे झारखण्ड जगुआर के बीडीडीएसटीम -08 एवं CRPF -60 बटालियन के BDDS टीम के द्वारा SOP के अनुरूप विधिवत यथास्थान विनष्ट कर दिया गया। इससे सुरक्षा बलों को काफी नुकसान पहुंचाया जा सकता था। इस संबंध में गोईलकेरा थाना में काण्ड सं0-45 / 20 एवं 46/20 भादवि अधि 0 . यूएपी एक्ट एवं सीएलए ० एक्ट के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत दर्ज किया गया है।विधिवत गिरप्तार उपरोक्त दोनो अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दाया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

AD POST

लाल सिंह अंगरिया उम्र करीब 25 वर्ष पे ० स्व ० शिदिव अंगरिया ग्रान सांगाजाटा टोला समड़मबाटी थाना गोइलकेरा जिला सिंहभूम , चाईबासा । 2 शंकर अंगरिया उम्र करीब 30 वर्ष मातम अंगरिया ग्राम सांगाजाटा थाना गोइलकेरा जिला प ० सिंहभूम , चाईबासा ।

ये रहा गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

निन्न प्रकार है : 1. गोईलकरा थाना काण्ड सं 0 27/20 दिनॉक 31.07.20 धारा -147 / 148 / 149 / 353 / 120 बी / 121 / 121 ए भा 0 द 0 वि 0,3 / 4 वि ० प ० अधि 0 एवं 17 सी ० एल ० ए ० एक्ट ( गोईलकेरा थाना अन्तर्गत तारोबडीपा से पहले ससंग टोला के पास कच्ची सड़क में सिरिज में 11 केन बम लगाने में शामिल ) 2 गोइलकेरा थान काण्ड सं 0 33/20 दिनॉक 03.09.20 धारा -147 / 148 / 149 / 353 / 120 बी / भ 0 द 0 वि 0.5 / 4 वि ० प ० अघि 0 एवं 17 सी ० एल ० ए ० एल्ट एवं 10/13 यू ० ए ० पी ० एक्ट । ( गोईलकेरा थाना अन्तर्गत कुरकुटिया से करीब 02 किमी आगे कंसुवा जानेवाली कच्ची सड़क में सीरिज में 18 आईईडी बम लगाने में शामिल )

ये थे विशेष अभियान दल में शामिल टीम के सदस्य

आनन्द जेराई कमांडेंट 60 बटालियन, नाथू सिंह मीना , सहा ० पुटअधी ० सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर, कार्तिक जी . DCCOBRA, विनय कुमार पाण्डेय सहायक कमांडेंट कोबरा धनगेन्द्र कुमार , DC झारखण्ड जगुआर, संजीत कुमार , सहायक कमांडेंट सं आरपीएफ पंकज राय सहायक कमांडेंट सीआरपीएफ , धीरेन्द्र पाठक , सहायक कमांडेंट सीआरपीएफ, कुलदीप कुमार थाना प्रभारी सोनुआ, विकास कुमार थाना प्रभारी गोईल्केरा 11 – COBRA – 209 , झारखण्ड जगुआर की AG – 23 , CRPF – 60 बटालियन की एफ ० , बी ० सी ० कम्पनी , एवं OAT टीम 12 झारखण्ड जगुआर की BDOS टीग -8 . CRPF – 60 बटालियन BDDS टीम के ब्रजप्रकाश

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More