जमशेदपुर।
अथक मेहनत और लगातार प्रयास के बाद अंतत: जमशेदपुर में सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन का गठन ˆहुआ सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के माध्यम से झारखंड के कलाकारों को एक सूत्र में जोड़ने का पहल किया गया कलाकारों के द्वारा ! इस संदर्भ में आज 7 नवंबर को बिस्टुपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा किया गया इस अवसर पर एक अस्थाई समिति का गठन हुआ साथ ही भविष्य के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया एसोसिएशन के प्रवक्ता गौतम शंकर ने बताया की पूरे झारखंड से कलाकारों को एकत्रित कर संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है जिसकी जल्द ही घोषणा एसोसिएशन द्वारा की जाएगी एसोसिएशन से जुड़े हुए हर कलाकार के स्वास्थ्य संबंधी बीमा कराने की योजना एसोसिएशन की प्राथमिकता होगी समय-समय पर कलाकारों के लिए मेडिकल कैंप लगाने का प्रयास किया जाएगा कलाकारों को शिक्षित ( फिल्म संबंधित ) और अनुशासित किया जाएगा और उनको अपने अधिकारों के लिए जागरूक किया जाएगा एसोसिएशन को लेबर लॉ के अंतर्गत रजिस्टर्ड करने का लक्ष्य रखा गया और जल्द ही एनुअल जनरल मीटिंग मे कमेटी का चुनाव के द्वारा गठन किया जाएगा और संगठन को फिल्म इंडस्ट्री से मान्यता दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा इस अवसर पर चुनी हुई कमेटी इस प्रकार है चेयरमैन सुखदेव महतो,वाइस चेयरमैन जावेद ,अध्यक्ष मोहम्मद हबीब,उपाध्यक्ष पार्थो भट्टाचार्य एवं सोनटू बनर्जी, महासचिव सोमनाथ चक्रवर्ती, सचिव अमित दास एवं मसरूर सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष मोहम्मद शमीम उल्फत,प्रवक्ता गौतम शंकर कार्यसमिति संचारी दत्ता,फैज खान,उदय साहू, राजेश कुमार एडवाइजर जय मिश्रा,तथागत भट्टाचार्य
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अमित दास ने किया
Comments are closed.