संवाददाता,जमशेदपुर,14 जनवरी
, जमशेदपुर के रेड क्रॉस सोसाईटी ने नेत्र चिकित्सकों की टीम ने 381वें नेत्र शिविर में मोतियाबिन्द से अंधत्व का जीवन गुजार रहे सात वर्ष की बच्ची तथा आठ वर्ष के बच्चे के दोनों आंखों का ऑपरेशन तथा लेंस प्रत्यारोपण कर उनकी जिन्दगी रौशन कर दी। इतने छोटे बच्चों के गरीब परिजन दो वर्षों से विभिन्न नेत्र अस्पतालों का चक्कर लगा रहे थे, पर उन्हें कोलकाता या मद्रास जाकर ऑपरेशन कराने की सलाह दी जा रही थी 10 जनवरी को दोनों बच्चों को उनके परिजनों ने रेड क्रॉस के नेत्र शिविर राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में लेकर आए। डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. सुशील बाजोरिया तथा डॉ. पूनम सिंह ने बच्चों का ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपित किया। आंखों की पट्टी खुलने पर दोनों बच्चों की आंखों में रौशनी आ गयी तो उनके माता-पिता के आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। शिविर के प्रायोजक गर्ग परिवार ने दोनों बच्चों को चश्मा, दवा तथा कपड़ों का उपहार प्रदान कर विदा किया।
Comments are closed.