रांची : KBC में झारखंड की बेटी ने कमाल किया है। परस टोली डोरंडा की रहने वाली नाजिया नसीम ने कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ रुपए जीता है। उनका शो सोनी टीवी पर 10 और 11 नवंबर को दिखाया जाएगा। अभी टीवी पर केवल प्रोमो दिखाया जा रहा है। नाजिया नसीम की इस परफॉर्मेंस के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने जमकर उनकी तारीफ की। झारखंड की बेटी ने KBC में अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है, हालांकि 16वें सवाल के जवाब में नाजिया संशय में पड़ गई और उन्होंने गेम क्विट कर लिया।
डोरंडा के परसटोली स्थित सेल से रिटायर्ड मो. नसीमुद्दीन और बुशरा नसीम की बड़ी बिटिया है नाज़िया नसीम। नाजिया फिलहाल दिल्ली में एक कंपनी में इंटरनेशनल कम्युनिकेशन्स हेड है। नाजिया के स्कूलिंग की बात करें तो जेवीएम श्यामली से उसने पढ़ाई की है। इसके बाद संत जेवियर कॉलेज से आगे की पढ़ाई की। आईआईएमसी नई दिल्ली से जनसंचार और संपर्क में स्नातक डिप्लोमा किया। पहली जॉब एयरटेल में की। फिर बैंक ऑफ अमेरिका और यूनाइटेड लेक्स में सेवाएं दी।
नाजिया की इस सफलता में बिजनेसमैन पति शकील, छोटी बहन अर्जुमंद नसीम, एचडीएफसी में कार्यरत बड़े भाई मुदस्सर नसीम, खाला आबिदा और खालू अंजुमन इस्लामिया के उपाध्यक्ष मंज़र इमाम समेत सभी रिश्तेदारों और दोस्तों का सहयोग और दुआएं शामिल रही। सभी ने नाजिया का लगातार हौसला बढ़ाया, जिसका परिणाम है कि नाजिया झारखंड की नाज बन गई।
Comments are closed.