जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर प्रवक्ता अंकित आनंद ने काली पूजा और छठ महापर्व के आयोजन संबंधित दिशा-निर्देश जारी करने के लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि शहर में विभिन्न आयोजन समितियों द्वारा हर साल काली पूजा का भव्य आयोजन किया जाता रहा है। छठ महापर्व भी नेम, निष्ठा के साथ घर-घर में श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। कोरोना महासंक्रमण के बाद उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए झारखंड सरकार द्वारा अबतक इन आगामी त्यौहारों के आशय में किसी भी तरह की गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। इससे आयोजन और श्रद्धालुओं के मध्य असमंजस व्याप्त है। नदी-तालाबों और घाटों की सफ़ाई, शुद्ध पानी और जर्जर सड़कों की व्यवस्था पर भी चिंता जताते हुए भाजपा नेता अंकित आनंद ने अव्यवस्था दुरुस्त करने की माँग की है।
Comments are closed.