जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने दीपावली और छठ पुजा में होने वाली भीड़ को देखते हुए टाटा से एक और पुजा स्पेशल ट्रेन चलाएगी। इसको लेकर एस ई रेलवे के द्रारा अधिसुचना जारी कर दी गई है। अधिसुचना के मुताबिक टाटा –दानापुर –टाटा पुजा स्पेशल 10 नवबंर से30 नवबंर तक टाटानगर से और 11 नवबंर से 1 दिसबंर तक दानापुर से रवाना होगी।इस ट्रेन का नबंर टाटा से 08183 और दानापुर से 08184 होगा। इसका परिचालन और ठहराव (18183-18184) के अनुसार होगा।इस ट्रेन में एक एसी चैयर कार और आठ जेनरल चेयर कार होगे।
टाटा – सीतामंढी वन वे स्पेशल
यात्रियो की भीर को देखते हुए रेलवे ने आठ नवबंर को एक ओर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सिर्फ वन स्पेशल होगी। उक्त ट्रेन का नबंर 08005 होगा। जो टाटा से सुबह 10.10 मिनट में प्रस्थान करेगी। रात के 10.30 मिनट में दरभंगा पहुंचेगी और पांच मिनट रुकने के बाद 10.35 में सीतामंढी के लिए प्रस्थान कर जाएगी।और रात के 11.55 मिनट सीतामंढी पहुंचेगी। इसका ठहराव टाटा. चाण्डिल,पुरुलिया. जयचण्डीपहाड. आसनसोल.चित्तरंजन , मधुपुर.जेसीडीह,झाझा, लखीसराय,बरौनी, दलसिंहसराय,समस्तीपुर,लहेरियासराय,दरभंगा और समस्तीपुर होगा। इस ट्रेन में 22 कोच होंगे।जिसमे स्लीपर क्लास के आठ.समान्य क्लास –9, दो एक्स एल आर,एसी -2 और बीपी 1 कोच होगें।
06004 मंगलुरु – मुजफ्फपुर एक्सप्रेस वनवे स्पेशल(चाण्डिल होकर)
रेलवे यात्रियो की भीड़ को देखते हुए देखते हे मंगलुरु – मुजफ्फपुर एक्सप्रेस(06004) वनवे स्पेशल ट्रेन चला रहा है। जो चाण्डिल होकर गुजरेगी। 6 नवबंर को मैगलुरु से यह ट्रेन प्रस्थान करेगी।जो 8 नवबंर की रात 10.55 में चाण्डिल स्टेशन पहुंचेगी। पांच मिनट ठहराव के बाद यह मुजफ्फपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी। यह ट्रेन आसनसोल, मधुपुर, जेसीडीह. क्यूल ,बरौनी ,समस्तीपुर के रास्ते मुजफ्फपुर दुसरे दिन सुबह 10.15 के मिनट पर पहुंचेगी। यह पुजा स्पेशल ट्रेन पुरी तरह आरक्षित है।इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियो को कोविड को लेकर भारत सरकार के नियम का पालन करना होगा।
06005 त्रिवेंद्रम से सहरसा(चाण्डिल होकर)
वही एक और पुजा स्पेशल ट्रेन त्रिवेद्रम से सहरसा (06005) के लिए रवाना होगी।यह ट्रेन भी चाण्डिल के रास्ते गंतव्य जाएगी। यह ट्रेन चाण्डिल स्टेशन में रात 11.25 पहुंचेगी और पांच मिनट रुकने के बाद 11.30 में गंतव्य के लिए प्रस्थान कर जाएगी। यह ट्रेन आसनसोल, मधुपुर, जेसीडीह. क्यूल ,बरौनी(बायपास) ,बेगूसराय और खगड़िया के रास्ते मुजफ्फपुर दुसरे दिन सुबह 11.15 के मिनट पर पहुंचेगी।। यह पुजा स्पेशल ट्रेन पुरी तरह आरक्षित है।इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियो को कोविड को लेकर भारत सरकार के नियम का पालन करना होगा।
Comments are closed.