टाटानगर के यात्रियो के लिए यह खबर , मुजफ्फरपुर और सहरसा जाने के 8 नवबंर को पूजा स्पेशल
चाण्डिल मे पकड़ना होगा ट्रेन
जमशेदपुर।
टाटानगर से यदि आपको सहरसा या मुजफ्फपुर जाना हो और आपको ट्रेन में सीट नही मिल रही है तो आप 8 नवबंर को चाण्डिल से होकर दो ट्रेन गुजरेगी।चाण्डिल में जाकर दोनो जगहो के लिए सीधे ट्रेन पकड़ सकते है। ट्रेन दक्षिण भारत की ओर से आएगी लेकिन चाण्डिल में इसका ठहराव दिया गया है।
06004 मंगलुरु – मुजफ्फपुर एक्सप्रेस वनवे स्पेशल
रेलवे यात्रियो की भीड़ को देखते हुए देखते हे मंगलुरु – मुजफ्फपुर एक्सप्रेस(06004) वनवे स्पेशल ट्रेन चला रहा है। जो चाण्डिल होकर गुजरेगी। 6 नवबंर को मैगलुरु से यह ट्रेन प्रस्थान करेगी।जो 8 नवबंर की रात 10.55 में चाण्डिल स्टेशन पहुंचेगी। पांच मिनट ठहराव के बाद यह मुजफ्फपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी। यह ट्रेन आसनसोल, मधुपुर, जेसीडीह. क्यूल ,बरौनी ,समस्तीपुर के रास्ते मुजफ्फपुर दुसरे दिन सुबह 10.15 के मिनट पर पहुंचेगी। यह पुजा स्पेशल ट्रेन पुरी तरह आरक्षित है।इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियो को कोविड को लेकर भारत सरकार के नियम का पालन करना होगा।
06005 त्रिवेंद्रम से सहरसा वनवे स्पेशल
वही एक और पुजा स्पेशल ट्रेन त्रिवेद्रम से सहरसा (06005) के लिए रवाना होगी।यह ट्रेन भी चाण्डिल के रास्ते गंतव्य जाएगी। यह ट्रेन चाण्डिल स्टेशन में रात 11.25 पहुंचेगी और पांच मिनट रुकने के बाद 11.30 में गंतव्य के लिए प्रस्थान कर जाएगी। यह ट्रेन आसनसोल, मधुपुर, जेसीडीह. क्यूल ,बरौनी ,बेगूसराय और खगड़िया के रास्ते मुजफ्फपुर दुसरे दिन सुबह 11.15 के मिनट पर पहुंचेगी।। यह पुजा स्पेशल ट्रेन पुरी तरह आरक्षित है।इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियो को कोविड को लेकर भारत सरकार के नियम का पालन करना होगा।
Comments are closed.