जमशेदपुर : दिल्ली के आरके खन्ना स्टेडियम में चल रहे आईटीएफ जूनियर सर्किट टेनिस के क्वार्टर फाइनल में जमशेदपुर के एकलव्य सिंह को सोमवार को हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारत के ही निहित रावल ने एकलव्य को 6-1 और 7-6 से हराया। पहले सेट में एकलव्य ने आसानी से मुकाबला गंवा दिया था, लेकिन दूसरे सेट में एकलव्य ने शानदार वापसी करते हुए मैच को टाई ब्रेकर तक पहुंचा दिया। बावजूद अनुभवी निहित के हाथों एकलव्य को हार का सामना करना पड़ा। इससे पूर्व एकलव्य सिंह ने पांचवी वरीयता प्राप्त ब्राजील के ब्रेनो सुजा प्लेंज को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से हराया था। क्वालिफाइंग मुकाबले में एकलव्य सिंह ने अपने ही देश के गौरांग को 6-1, 6-2 से हराया था।
Comments are closed.