जमशेदपुर।
कोल्हान विश्वविद्यालय संविदा आधारित शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय जी से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा जिसमें -:
1 -: लॉकडाउन के अवधि का मानदेय भुगतान
2-: जिन शिक्षकों का अक्टूबर में सेवा समाप्त हो गई है उनका सेवा नवीनीकरण।
3-: छूट्टी में संविदा शिक्षकों का कक्षा आवंटन( ऑनलाइन)
आदि प्रमुख मांगें शामिल है।
विधायक सरयू राय ने उच्च शिक्षा सचिव शैलेश कुमार सिंह से बात की और बताया की मुख्यमंत्री सचिवालय ने मार्च2021 तक सेवा विस्तार का प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा है । कैबिनेट से पास होते हीं सभी विश्वविद्यालय को सेवा विस्तार का पत्र भेज दिया जाएगा। छूट्टी में कक्षा संचालन कराने के लिए विश्वविद्यालय को आदेश जारी किया गया है जिसमें स्पष्ट है कि इन शिक्षकों को महीने में कम से कम 50 क्लास देना विश्वविद्यालय सुनिश्चित करे।
लॉकडाउन का पैसा से संबंधित दिशा निर्देश भी जारी कर दिया गया है सभी विश्वविद्यालय उस आलोक में शिक्षकों का भुगतान करेंगे। यह विश्वविद्यालय का.कार्य है।प्रतिनिधि मंडल में डा. कमलेन्दु , डा. श्वेता, डा. नम्रता और डा. अनामिका शामिल थी।
Comments are closed.