जमशेदपुर।
गोलमुरी स्थित जॉगर्स पार्क में नवयुवक चेतना मंच द्वारा आयोजित काली पूजा के लिए सोमवार को पंडाल का भूमि पूजन संपन्न हुआ। पूजा कमिटी के अध्यक्ष रत्नेश सिंह समेत अन्य सदस्यों की उपस्थिति में पुरोहित राकेश पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार और अनुष्ठानपूर्वक पंडाल अधिष्ठापन के लिए भूमि पूजन संपन्न कराया। पूजा कमिटी के संयोजक अप्पु तिवारी ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सादगीपूर्ण तरीके से पूजा का आयोजन होगा। बताया कि 13 नवंबर को पंडाल का विधिवत उद्घाटन होगा और 14 नवंबर से तीन दिनों तक माँ काली की विधिवत पूजार्चना होगी। नवयुवक चेतना मंच ने इसबार पंडाल को साधारण रखने का निर्णय लिया है लेकिन महाप्रसाद के आयोजन को लेकर फ़िलहाल पहले की तरह तैयारियां की जा रही है। कमिटी ने कहा सरकार के स्तर से कोई गाइडलाइन जारी होने पर विचार किया जायेगा। भूमि पूजन में पुरोहित राकेश पांडेय, अध्यक्ष रत्नेश सिंह, मंटू तिवारी, नंदजी सिंह, जेपी सिंह, अप्पू तिवारी, नागेश्वर राव, पप्पू उपाध्याय, उमाशंकर सिंह, बलबीर मण्डल, ऋषभ सिंह, विकेश सिंह, राजू प्रजापति, निरंजन तिवारी, सुशील सिंह, उपेंद्र चौधरी, शशि कुमार, नवीन श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.