जमशेदपुर।
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बस्ती के पास स्वर्णरेखा नदी से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है . युवक की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है. वह जींस का पैंट और लाल रंग का टीशर्ट पहने हुए हैं. उसके चेहरे पर खून के धब्बे हैं . जिससे इस आशंका को बल मिलता है कि उसकी हत्या कर दी गई है और हत्या का साक्ष्य छुपाने के लिए शव को नदी में डाल दिया गया. सूचना के बाद पुलिस के साथ-साथ आसपास के लोग भी पहुंच गए. लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई है. सिदगोरा थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि शव 1 से 2 दिन पुराना लगता है . पहचान होने के बाद ही उसकी मृत्यु के संबंध में जानकारी मिलेगी और पुलिस को जांच में मदद मिलेगी . वैसे थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है . पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद उसकी मृत्यु के सही सही कारणों का पता चलेगा. उसके बाद पुलिस अग्रतर कार्रवाई करेगी.
Comments are closed.