एक देसी कट्टा एक मैगजीन लगा देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद
बागबेड़ा पुलिस ने वायरलेस मैदान के पास छापेमारी कर तीन बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है . गिरफ्तार किया गया पोपो मुंडा लाल बिल्डिंग नियर पानी टंकी के पास का, सुशील पात्रो पोस्तो नगर का और रजनीश कुमार गुप्ता बागबेड़ा बडौदा घाट नियर भरत सिंह के मकान के पास के रहने वाले हैं. तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी कट्टा, मैगजीन लगा हुआ देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए विधि व्यवस्था dsp आलोक रंजन और बागबेड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को आज सुबह गुप्त सूचना मिली की वायरलेस मैदान के पास तीन व्यक्ति अवैध हथियार के साथ घूम रहे हैं. वे लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सुचना के बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने वायरलेस मैदान में छापेमारी कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. तीनो बदमाशों को पकड़कर थाना लाया गया. तलाशी के दौरान उनके पास से देसी कट्टा , एक लोहे का मैगज़ीन लगा हुआ पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद की किया गया है . पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे लोग पूजा के दौरान किसी बड़ी छिनताई जैसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे . गिरफ्तार किया गया पोपो मुंडा के खिलाफ बागबेड़ा थाना में हत्या आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. इसके अलावे बाग बेड़ा थाना में ही 2017 में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और गोली चलाने का एक मामला दर है . परसुडीह थाना में भी उसके खिलाफ वर्ष 2018 में आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज किया गया था पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था हालांकि बाद में वह हाई कोर्ट से जमानत पाकर जेल से निकल गया. बर्मामाइंस थाना में उसके खिलाफ मारपीट हत्या और हत्या की नीयत से गोली मारने का मामला दर्ज है . सुशील पात्रों के खिलाफ भी एक अपराधिक मामला बागबेड़ा थाना दर्ज है. उसके खिलाफ मारपीट और हत्या जैसे अपराधिक मामले भी दर्ज हैं . छापेमारी दल में थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह के अलावा परीक्ष्यमान अवर निरीक्षक सोनू कुमार, नवीन कुमार, धीरेंद्र कुमार, विजय कुमार, निर्मल कुमार सिंह, हवलदार अनिल राज और अन्य सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे.
Comments are closed.