जमशेदपुर -सिटी एसपी, एसडीएम धालभूम व एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने दुर्गा पूजा पंडाल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने विसर्जन घाट का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जमशेदपुर।
दुर्गा पूजा को लेकर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, एसडीएम धालभूम नीतीश कुमार सिंह व एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल आज शहर के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुपालन का जायजा लिया तथा पूजा पंडाल का निरीक्षण कर पंडाल एवं उसके आसपास सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। वहीं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने शहरी क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन के लिए चिन्हित घाटों का निरीक्षण किया। यहां हो रहे व्यापक साफ-सफाई का जायजा लिया। साथ ही प्रतिमा विसर्जन को लेकर अन्य आवश्यक व्यवस्था जैसे पहुंच मार्ग, वालंटियर की प्रतिनियुक्ति स्थल आदि का भी निरीक्षण किया।
पूजा पंडाल के निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने पूजा समिति के सदस्यों को पंडाल एवं उसके आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा बेहतर सफाई कराते रहने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर स्वच्छता अति आवश्यक है। ऐसे में पूजा समिति के सदस्य, नगर निगम के अधिकारी एवं सफाई कर्मियों के साथ समन्वय बनाकर रखें, ताकि साफ सफाई में किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो। उन्होंने निगम के कर्मियों को भी पूजा पंडाल, विसर्जन घाट सहित निगम क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया। पूजा पंडाल एवं चिन्हित विसर्जन घाट के समक्ष सफाई व्यवस्था देख पदाधिकारी संतुष्ट नजर आए। उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों को भी चिन्हित विसर्जन घाटों पर प्रतिमा विसर्जन का निर्देश दिया। साथ ही पूजा समिति के सदस्यों को कोविड-19 से संबंधित सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने, पूजा पंडालों एवं आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, सामाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क का उपयोग के साथ सभी आवश्यक नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करा लें, ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे से बचा जा सके।
Comments are closed.