BIG BRAKING CHAIBASA पुलिस पर फायरिंग करना व ठेकेदरों से माओवादी संगठन के लिए लेवी वसुलने वाला नक्सली कल्याण पूर्ति को टेबो थाना के चाकी से किया चाईबासा पुलिस गिरफ्तार

, भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर जीवन कांडुलना के दस्ता का है सक्रिय सदस्य

142
AD POST

 

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित टेबों थाना क्षेत्र के चाकी से चाईबासा पुलिस भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर जीवन कांडुलना के दस्ता के सक्रिय सदस्य कल्याण उर्फ कल्याण पूर्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।गिरफ्तार नक्सली कल्याण उर्फ कल्याण पूर्ति पर पुलिस पर फायरिंग करना, माओवादी संगठन के लिए संवेदकों से लेवी वसुलना, हत्या, आईईडी विस्फोट करना तथा पोस्टरबाजी करने जैस नौ मामलों में नामजद अभियुक्त है।गिरफ्तार नक्सली कल्याण पूर्ति पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहा था।इस सबंध में चाईबासा पुलिस कप्तान अजय लिण्डा को गुप्त सुचना मिली थी कई काण्डों मं शामिल प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के वांक्षित नक्सली कल्याण उर्फ कल्याण पूर्ति टेबो थाना के चाकी गांव में घुम रहा है।इसी सुचना के आधार पर पुलिस कप्तान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नक्सली सदस्य को पकड़ने के लिए छापामारी दल का गठन कर पकड़ने का निर्देश दिये।इस सबंध में पुलिस कप्तान अजय लिण्डा नें बताया कि उक्त उग्रवादी प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के जोनल कमांडर जीवन कांडुलना के दस्ते का सक्रिय सदस्य है और 2015 में संगठन में शामिल हुआ था।माओवादी दस्ता में रहकर उग्रवादी कल्याण उर्फ कल्याण पूर्ति कई बड़े घटनाओं का अंजाम दिया है जैसे हत्या, आईईडी विस्फोट,पुलिस बल पर फायरिंग करना,लेवी वसुलना, पोस्टरबाजी इत्यादी करने में शामिल रहा है। बताया गया कि पिछले कुछ दिनों से उक्त उग्रवादी दस्ता से बाहर निकलकर दस्ता के लिए लॉजिस्टिंग स्पोर्ट करने का कार्य रहा था। चाईबासा पुलिस को चाकी बाजार क्षेत्र से उक्त उग्रवादी को भ्रमणशील करने की सूचना मिली थी इसी सुचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। छापामारी दल में बुधवा उराँव , थाना प्रभारी , टेबो, परि 0 पु 0 अ 0 नि 0 राहुल कुरुसिंह को थाना, टेबो थाना सशस्त्र बल आदी।

AD POST

गिरफ्तार नक्सली का आपराधिक इतिहास

कराईकेला थाना कांउ सं ० 26/17 दि 0 21.11.17 धारा 147 / 140 / 149 / 121 / 121 ए / 120 बी मा ० द ० कि.सासी ० एल ० ए ० एदट .10 / 13 यू ० पी ० एक्ट एवं 4 वि ० पदा ० अधि ० । ( कराईकला थाना क्षेत्र अन्तर्गत बानरागढ़ से डोगबेड़ा जानेवाली कच्चे रास्ते में पुलिस को क्षति पहुँचाने हेतू , केन बम लगाने में शामिल )
02 . कराईकेला थाना कांड सं 0 24/7 दि 007 / 12 / 17 धारा 147/148/149 भा 0 द 0 वि 0 , 17 सी 0 एल 0 ए 0 एक्ट 10/13 यू ए ० पी ० एक्ट । ( कराईकेला थाना अन्तर्गत भरंडिया रोड के किनारे इण्डेन गैस एजेंसी के समीप पोस्टर बैनर साटने में शामिल।
03 गुदड़ी थाना काड सं 0 02/18 दि 0 29.01.18 धारा 147 / 148 / 149 / 353 / 307 / 12041 / 34 भा 0 द 0 वि 0 17 सी ० एल ० ए ० एक्ट 4 वि 0 पदा ० अघि 0 25 ( 1 – बी ) ए / 27 / 36 आर्स एक्ट एवं 10/13 यू 0 ए 0 पी c एक्ट । ( गुदड़ी थाना क्षेत्र के डोंगबेड़ा में पुलिस पर की गई फायरिंग में शामिला )
04 . सोनुवा थाना कांस सं 0 45/19 दि 0 2405.19 धारा 17 सी ० एस ० ए ० एक्ट । ( सोनुवा धाना अन्तर्गत ग्राम माईलपी के डागे डागिल एवं बागुन चोदरा को गोली मारकर हत्या करने में शामिल )
05 . सोनुया थाना कांड सं 036 / 19 दि 0 23.0719 धारा 147/148/149 / 27 / 364 / 302 / 121 / 121 ए भा 0 द 0 Tdo.27 आस एक्ट पासी ० एल ० ए ० एक्ट 10/13/18/20 यू ० ए ० पी ० एक्ट । ( सोनुवा थाना अन्तर्गत पसुवा बाजार एवं आसपास के क्षेत्र में पोस्टर वैनर लगाने में शामिल ।
06 . चक्रधरपुर थाना कांड सं 0 159/19 दिनांक 28.11.19 धारा 17 सी ० एल ० ए ० एक्ट ! ( चकधरपुर एवं सोनुवा तथा रंगामाटी बाजार में भा 0 क 0 पा ० माओवादी का बैनर पोस्टर लगाने में शामिल । ) 07 . गोईतकेरा थाना कांड सं 0 06/20 दिनांक 10.02.20 धारा -147 / 148 / 149 / 384 / 302 / 120 बी भा ० ८0 वि 0 27 आर्स एक्ट एवं 17 सी ० एल ० ए ० एक्ट ( गोईलकेरा थाना अन्तर्गत डेरवा निवासी को गोली मारकर हत्या करने में शामिल । 08 . कराईकेला थाना कांड सं 0 11/20 दि 0 15.03.20 धारा 147/148/149 भा 0 द 0 वि 0 . 10/13/17/21 यू ० ए ० पी ० एक्ट एवं 17 सी ० एल ० ए ० एक्ट । ( कराईकेला थाना अन्तर्गत ग्राम रंजराकोचा में ठिकेदार से लेवी वसुलने में शामिल । )
09 . आनन्दपुर थाना कांड सं 0 07/20 दिनांक 28.03.20 धारा 302/201/34 भा 0 द 0 वि 17 सी ० एल ० ए ० एक्ट ( आनन्दपुर थाना अन्तर्गत ग्राम मुंडरी निवासी नमन बुढ़ के हत्या शामिल।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More