चाईबासा पुलिस अधीक्षक की आमजनों से अपील – महिलाओं/लड़कियों से अत्याचार/छेड़खानी से संबंधित सूचना निर्भीक होकर करें प्रेषित
जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्रवाई के उद्देश्य से व्हाट्सएप नंबर- 9508243546 किया गया है जारी
संतोष वर्मा
चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा के द्वारा जिले के सभी सम्मानित नागरिकों से अपील करते हुए एक आवश्यक सूचना जारी की गई है, जिसके तहत् पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि महिलाओं/लड़कियों से अत्याचार, छेड़खानी, सोशल मीडिया पर अश्लील संदेश/फोटो भेज कर परेशान करना, स्कूल/कॉलेज/ट्यूशन आने जाने पर फब्तियां कसना, प्रतिकूल टिप्पणी करना, अनावश्यक रूप से लड़कों/पुरुषों द्वारा घूरना/पीछा करने से संबंधित मामले की सूचना देने हेतु जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर 9508243546 पर निर्भीक होकर संपर्क करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप की सूचना/समस्या पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी तथा समस्त प्रक्रिया में आपकी गोपनीयता को बरकरार रखा जाएगा।
Comments are closed.