संवाददाता,जमशेदपुर,11जनवरी
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र से दो बच्चे लापता होने का मामला प्रकाश में आया हैं ।इस संबध मे गुमशूदा का मामला उलीडीह थाना में मामला दर्ज कराया गाया हैं.।
घटना के संबध मे बताया जाता है कि उलीडीह थाना क्षेत्र के शकोसाई रोड नम्बर एक के रहने वाले संजींत गोराई की 15 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी गोराई और तपन दास के 13 वर्षीय पुत्री पायल दास 10 जनवरी को घर से समान लाने के नाम पर निकली थी लेकिन देर रात तक जब वे दोनो घर नही आई तो दोनो परिवार वालो ने बच्चियो को काफी खोजबीन की . लेकिन दोनो बच्चे नही मिले . आज सुबह भी दोनो बच्चो का ईंतजार किया गया लेकिन फिर भी दोनो बच्चे नही मिले ।थक हारकर दोनो के परिवार वाले पहुँचे उलीडीह थाना और दोनो बच्चियो के गुमशूदगी का मामला दर्ज कराया गाया ।
Comments are closed.