जमशेदपुर।
जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज के मामले को लेकर आज सांसद विद्युत वरण महतो के पहल पर उपायुक्त कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में जो गतिरोध आई है उसके संबंध में व्यापक चर्चा और विचार विमर्श किया गया ।बैठक में यह तय किया गया कि वहां पर स्थित बस्ती को 4 चरणों में वहां से हटाकर अन्यत्र पुनर्वास किया जाएगा ।यह भी तय हुआ की इस काम को चार चरण मे अर्थात 13 -13 (कुल 54 घर)की संख्या में सीएसआर के तहत टाटा स्टील सहित अन्य सहयोग से इस बस्ती को वहां से हटाकर दूसरे स्थान पर बसाया जाएगा ।बैठक में यह भी सुनिश्चित हुआ की पथ निर्माण विभाग के साथ-साथ रेलवे के अभियंता भी संयुक्त रुप से कार्यस्थल का निरीक्षण करेंगे एवं सभी समस्याओं का समेकित रूप से समाधान करेंगे ।यह भी उल्लेखनीय है दक्षिण पूर्व रेलवे के मंडल प्रबंधक ने सांसद श्री महतो को दूरभाष पर यह आश्वस्त किया की उनके स्तर से हर प्रकार का सहयोग प्रदान किया जाएगा ।बैठक में उपायुक्त श्री सूरज कुमार ने सभी विभागों को आपसी तालमेल बैठाकर कार्य को यथाशीघ्र संपन्न कराने का निर्देश दिया ।आज के इस बैठक में उपायुक्त के अतिरिक्त डीआरडीए के निदेशक सौरभ सिन्हा ,पथ निर्माण विभाग के अभियंता ,रेलवे के एडीएन,टाटा स्टील के पदाधिकारी एवं संवेदक त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन की ओर से उनके प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल उपस्थित थे ।
Comments are closed.