मोदी मातृशक्ति को मज़बूत एवं सवलंबि बनाने की दिशा में कर रहे अभूतपूर्व प्रयास-काले
जमशेदपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस को झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने अपने कार्यालय में बेहद ही सादगी के साथ सीमित संख्या में महिला सफाईकर्मियों के साथ उन्हें ससम्मान के साथ उपहार प्रदान करके मिठाई खिलाकर जन्मदिन मनाया गया
इस अवसर पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि प्रधानमंत्री के सपनों का भारत स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत को पूरा करती आज इस कोरोना कालखंड में भी सच्चे सिपाही की भूमिका निभा रही मातृशक्ति ही देश की सच्ची ताकत है और इन्हें पूर्ण सम्मान मिलना ही चाहिये साथ ही काले ने कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज पुरे विश्व में भारतवर्ष का नाम रोशन किया है उन्होंने कहा की भाजपा के संस्थापक श्री दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के विचारों को मोदी जी आगे बढ़ाते हुए अंत्योदय को मूर्त रूप देने के लिये दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे है जो अनुकरणीय है उन्होंने कहा कि जो दिल,दिमाग़,विचार एवं व्यवहार से बड़े होते है उन्हें लोग सदा सम्मान के साथ याद रखते है
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद के नारे के साथ साथ इनके दीर्घायु होने की कामना भी की।
इस जन्मदिन के अवसर को सफल बनाने में जूगुन पांडे, महेश मिश्रा,नवीन तिवारी,घनश्याम भिरभरिया,शेखर मुखी,बिनोद,धीरज चौधरी,सूरज चौबे,राजू कुमार,शुभम लाल,मनीष प्रसाद,परम शेरगिल एवं अन्य लोगों का योगदान रहा
Comments are closed.