जमशेदपुर – DC ने जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के विकास तथा आधारभूत संरचना निर्माण को लेकर किया क्षेत्र भ्रमण

सभी स्टेक होल्डर के साथ क्षेत्र के विकास को लेकर बनाई जाएगी कार्ययोजना- उपायुक्त

219

जमशेेदपुर।

जिले  के उपायुक्त  सूरज कुमार द्वारा आज जुगसलाई क्षेत्र के विकास एवं आधारभूत संरचना निर्माण को लेकर पदाधिकारियों एवं अन्य स्टेक होल्डर के प्रतिनिधियों के साथ क्षेत्र भ्रमण किया गया। उपायुक्त ने कहा कि जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के विकास के साथ-साथ, रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर सभी स्टेक होल्डर्स के साथ क्षेत्र भ्रमण कर निरीक्षण करते हुए विमर्श किया गया की क्षेत्र को विकसित कैसे किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास हेतु स्टेक होल्डर के रूप में रेलवे, आरसीडी, टाटा पिगमेंट, टाटा स्टील, जुगसलाई नगर परिषद की सहभागिता की आवश्यकता होगी। उपायुक्त द्वारा रेलवे एआरएम, एजीएम के साथ अधूरे सड़क निर्माण को लेकर विमर्श किया गया ताकि जुगसलाई में जाम की स्थिति खत्म हो जाए। अंडरब्रिज के पास जलजमाव को लेकर जुस्को को कार्ययोजना बनाते हुए निष्पादित करने का निदेश दिया गया। साथ ही रेलवे स्टेशन के इन गेट और आउट गेट के पास लैंडस्केपिंग, पेयजल व्यवस्था, यात्री शेड निर्माण पर विचार विमर्श हुआ। नया बाजार हाट जुगसलाई में स्ट्रीट वेंडर जोन विकसित करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद को डीपीआर बनाने हेतु निदेशित किया गया। शिव घाट में छठ घाट निर्माण, एक टीओपी निर्माण का प्रस्ताव तथा वहां हो रहे कचरा डंपिंग को अन्यत्र करने की बात कही गई। ईदगाह मैदान के सौंदर्यीकरण, ईदगाह मैदान के बगल में कब्रिस्तान के पास स्ट्रीट वेंडर, सब्जी मार्केट निर्माण के सम्बंध में विचार- विमर्श किया गया। खजेश्वर धाम में छठ घाट और पार्क निर्माण आदि क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तथा कार्यपालक पदाधिकारी को उक्त सभी कार्यों हेतु डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया।

रेलवे फुट ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर चुनाभट्टी बस्ती को रिलोकेट किया जाना है जिसकी अधतन स्थिति की जानकारी उपायुक्त द्वारा ली गई। उपायुक्त ने कहा कि रिलोकेशन को लेकर विभागीय संस्तुति की गई है, वहीं टाटा द्वारा जमीन उपलब्ध करा दिया गया है, उन्होंने कहा कि चुनाभट्टी के दो लेन के लोगों को ही रिलोकेट किया जाना है उम्मीद है जल्द ही रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा जुगसलाई नगर परिषद में क्रियान्वित विभिन्न विकास योजनाओं, नगर परिषद कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी अवलोकन किया गया। इस दौरान एआरएम रेलवे, एजीएम रेलवे, एसडीओ धालभूम, कार्यपालक अभियंता आर.सी.डी, कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद व विभिन्न स्टेक होल्डर के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More