जमशेदपुर-पटमदा इंटर एवं डिग्री कॉलेज में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने दिये हैंड्स फ्री सैनिटाइजर मशीन
जमशेदपुर।
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेहताशा बढ़ोत्तरी के मद्देनजर कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं शैक्षणिक कर्मियों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने पहल किया है। उन्होंने रविवार को पटमदा इंटर एवं डिग्री कॉलेज में हैंड्स फ़्री सेनेटाइजर मशीन मुहैया कराया। विदित हो कि फ़ॉर्म भरने एवं परीक्षाओं को लेकर कॉलेजों में कुछ जरूरी कार्य संचालित हो रहे हैं जिसको लेकर अत्यावश्यक कार्यों के लिए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का कॉलेज आना होता है।
ऐसे में इनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए रविवार को पटमदा इंटर एवं डिग्री कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं झारखंड प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के सौजन्य से हैंड्स फ्री सेनिटाइजर मशीन मुहैया कराया गया। इससे सार्वजनिक जगहों पर इस्तेमाल होने वाली सैनिटाईजर से संक्रमण का ख़तरा कम होगी। मौके पर विशेष रूप से विशाल वर्मा, दिलीप महाली, शोमनथ दत्ता, राज मिश्रा, बिट्टू कुमार, अमन कुमार, विवेक सिंह, राकेश गोर्ड, तरुण सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.