नई दिल्ली- राजद के दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का दिल्ली एम्स में निधन, 3 दिन पहले पार्टी से दिया था इस्तीफा
कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे
नई दिल्ली :
राजद नेता और लालू प्रसाद के सबसे करीबी रघुवंश प्रसाद सिंह (74) का रविवार को निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। वे पिछले चार दिनों से सांस की तकलीफ से जूझ रहे थे। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
रघुवंश प्रसाद सिंह को कुछ दिन पहले कोरोना हुआ था। महामारी ठीक होने के बाद उन्हें फेफड़े की बीमारी ने जकड़ लिया था। उल्लेखनीय है की पिछले दिनों ही पार्टी से इस्तीफा दिया था।
Comments are closed.