जमशेदपुर। अखिल भारतीय गंडा समाज की बैठक में पश्चिम उड़ीसा का महान पर्व नुआॉखई पर्व रविवार 23 अगस्त को मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक शुक्रवार को संस्था के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण महानंद की अध्यक्षता में नेहरु कॉलोनी में संपन्न हुई। बैठक में युवा समिति के पूर्व अध्यक्ष अरुण बारिक ने गंडा जाति के सभी लोगों से यह अपील कि है कि वर्तमान में महामारी कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए आपस में मिल जुल कर शांतिपूर्ण तरीके से नुआखई पर्व को मनाए, लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पालन जरूर करें। बैठक में युवा समिति के राहुल हरिपाल, अंकित महानंद, शिवा सागर, आकाश महानंद, होनु, नितेश, सोमवारू, दिलीप, बिटटू, पूलू आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.