जमशेदपुर।
कोरोना से टीएमएच में शनिवार को तीन लोगों की जान चली गयी. सोनारी के खूंटाडीह के रहने वाले 74 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना के संक्रमण से हुई, इन्हें सांस लेने में तकलीफ़ की शिकायत पर दो अगस्त को भर्ती कराया गया था.वहीं गोलमुरी के रहने वाले 48 वर्षीय नेशनल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन पदाकारी की मौत हो गयी. उन्हें सांस लेने में दिक्कत को लेकर एडमिट किया गया था. लेकिन उनको अन्य गंभीर बीमारी थी. अस्पताल में इलाज के दौरान जांच करने पर उनमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया. पिछले कई दिनों से उनका इलाज आईसीयू में चल रहा था. लेकिन शनिवार सुबह उनकी मौत हो गयी. वहीं तीसरी मौत साकची काशीडीह के रहने वाले 75 वर्षीय व्यक्ति को छह अगस्त को एडमिट किया गया था. उन्हें सांस लेने में दिक्कत, तेज बुखार की शिकायत थी. जांच के बाद उनमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. शनिवार को उनकी मौत हो गयी.
Comments are closed.