जमशेदपुर : 2 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण जिला के गिर रक्षकों ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया है जवानों का कहना है कि जिला उपायुक्त के आदेश के अनुसार उन लोगों ने कोविड-19 के मद्देनजर आवश्यक ड्यूटी में भाग लिया और कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बावजूद उन लोगों ने अपनी जान को दांव पर लगाकर ड्यूटी का पालन किया। अब जब वेतन की बारी आई तो उपायुक्त का कहना है कि अभी वेतन कि स्वीकृति उनको नहीं मिली है जवानों ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उन लोगों की माली हालत काफी खाता है और जब अब ड्यूटी के बाद वेतन नहीं मिल रहा है तो उन लोगों के सामने परिवार का भरण पोषण करने में काफी कठिनाई हो रही है। उन लोगों ने उपायुक्त से मिलकर अभिलंब वेतन भुगतान की मांग की है। जवानों का यह भी कहना है कि उन लोगों पर ड्यूटी करने का दबाव फिर से बनाया जा रहा है।
Comments are closed.