चाईबासा -युपीएससी में चाईबासा के अभिनव गुप्ता को 472 वां रैंक, समाज के प्रति कुछ बेहतर करना

166

और देश में सुपर पावर बन सके जिसमें सिधे भागीदारी रखना पहली प्राथमिकताः अभिनव

संतोष वर्मा

चाईबासा। संघ लोक सेवा आयोग(युपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा में कोलहान प्रमंडल पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के दो चचेरे भाईयों को एक साथ मिली यूपीएससी परीक्षा में सफलता।सौरभ गुप्ता को मिला 115 वां, तो अभिनव गुप्ता को मिला 472 वां रैंक।वैसे अभिनव गुप्ता के चचेरे भाई पश्चिम बंगाल कोलकाता में रहते है और चाईबासा के अभिनव गुप्ता मुंबई में इनवेस्टमेंट वैर्कस में जॉब करते हुए युपीएससी की तैयारी कर रहे थे।अभिनव गुप्ता के पिता राज कुमार गुप्ता का चाईबासा में साईकेल रिपेरिंग व सेलिंग का दुकान है और एक मध्यम वर्ग के परिवार से आते है।अभिनव गुप्ता मैट्रीक की पढ़ाई संजेविर्यस इंग्लिश स्कुल चाईबासा से 97% लाकर उर्तीण हुए उसके बाद इंटर की पढ़ाई रांची के डीपीएस कॉलेज से की और 95% अंक लाये।इसके बाद ग्रेजुएट एनआईटी कुरूक्षेत्र से आलेक्टानिक इंजिनियरिंग से 2015 में पुरी की और फिर मुंबई में इनवेस्टमेंट बैंकर्स कंपनी में जॉब करने लगें तथा साथ ही यूपीएससी की तेयारी में लग गयें।अभिनव गुप्ता ने बताया की आर्थिक स्थीति घर की ठिक नहीं थी जिसके कारण मैं कही किसी बेहतर कोचिंग सेंटर में तैयारी नही कर पाया। मगर मैने संकलप ले ली थी कि खूद से यूपीएससी की तैयारी करूंगी और परीक्षा में शामिल होंगे। आज वर्षो की तैयारी का परिणाम मिला है मैं बेहद खुश हूं और ममी पापा को श्रेय देता हूं की उनके आर्शावाद से आज मैं यूपीएससी की परीक्षा में 472 वां रैंक लाने में सफल हुआ हूं। वहीं अभिनव गूप्ता से पुछे जाने पर बताया समाज के प्रति कुछ बेहतर करने की अभिलाशा मन में हमेशा रहा करता था यह अभिलाशा तभी पुरी होती जब हम सिविल सर्विस में रहेगें।साथ ही यह भी कहा गया की देश में सुपर पावर बन सके जिसमें मैं सिधे भागीदारी देंसकुं यह पहली प्राथमिकता है हमारी।पिता राज कुमार गुप्ता का चाईबासा में साईकिल की छोटी सी दुकान है।वहीं चचेरे भाई सौरभ अपने माता-पिता के साथ कोलकता में रहता है।
चाईबासा में अभिनव की सफलता से खुशी का माहौल है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More