सरायकेला -अंतर्राष्ट्रीय मैथिल परिषद जिलाअयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर पांच हजार दिए और 25 किलो घी बांटेगी
अंतर्राष्ट्रीय मैथिल परिषद जिला सरायकेला द्वारा अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर समाज के बीच में 5000 दीप और 25 किलो घी बांटने का काम करेगी साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद के जिला महासचिव विभास कुमार चौधरी ने समाज के लोगों से आग्रह किया है कि 5 अगस्त 2020 को भगवान श्री राम के मंदिर के भूमि पूजन के उपलक्ष में अपने अपने घर में शाम में 5 दिया जलाने का काम करें मंदिर के भूमि पूजन से मिथिला समाज में काफी हर्ष है काफी उल्लास है क्योंकि भगवान श्रीराम मिथिला के दामाद थे 5 अगस्त 2020 को शाम में अंतरराष्ट्रीय मैथिल परिषद के 5 सदस्य जमशेदपुर में जितने राम मंदिर हैं उसमें दिया जलाने का काम करेंगे इसकी जानकारी सरोज कुमार झा सनोज कुमार ठाकुर संजय नारायण खान सुमन कुमार झा निर्मल खान मुकेश ठाकुर एवं गणेश कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से दी है
Comments are closed.