जमशेदपुर। रविवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा आज एमजीएम अस्पताल परिसर में अपनी 8वी अमृतधारा को आरम्भ कर जनमानस को समर्पित किया। इस अमृतधारा में शीतल जल के साथ ही गर्म पानी मिलने की भी सुविधा हैं। राजकुमार अग्रवाल (चंदुका) ने अपनी माताजी स्व. केसरी देवी की स्मृति में इसे समाज को समर्पित किया। इसके निर्माण कार्य में जमशेदपुर के सांसद विधुत वरण महतो का विशेष सहयोग मिला। इसका उद्घाटन एमजीएम हॉस्पिटल के डॉ. संजय कुमार द्वारा किया गया। उद्घाटन में पप्पू सिंह एवं अरविंद का पूरा सहयोग रहा। इस कार्य्रकम को सफल बनाने एवं इसकी पूरी तैयारी में शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी, सचिव ऊषा चैधरी, कविता अग्रवाल समेत सभी सदस्यों का योगदान रहा। शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी ने बताया कि कोरोना काल में गर्म पानी का सेवन ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए इसी को देखते हुए जब एमजीएम अस्पताल से शाखा पर गर्म पानी वाले अमृतधारा बनाने का प्रस्ताव आया तो पहले तो यह कठिन लगा, लेकिन सुरभि शाखा ने सबके सहयोग से ऐसा कर दिखाया। सुरभि शाखा संभवताः झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की पहली ऐसी शाखा होगी जिसने ठंडा के साथ गर्म पानी देने वाली अमृतधारा का उद्घाटन किया। कोरोना काल के चलते बड़ा आयोजन नहीं किया गया।
Comments are closed.