जमशेदपुर।
टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह एमडी, एक्जीक्यूटीव डायरेक्टर समेत कंपनी के उपाध्यक्ष स्तर के अधिकारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी होने वाली है। टाटा स्टील की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। 20 अगस्त को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली एनुअल एजीएम में इन सभी प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के ग्लोबल सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन के वार्षिक पैकेज में लगभग दो करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल के वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल टीवी नरेंद्रन का वार्षिक पैकेज 9 करोड़ 72 लाख 63 हजार 186 रुपए था जो इस बार बढ़ाकर 11 करोड़ 72 लाख 1 हजार 370 रुपए किया गया है। इसमें बेसिक 1 करोड़ 50 लाख रुपए, परक्वीजिट यानी सुविधाओं में 2 करोड़ 22 लाख रुपए भी शामिल है। इसके अलावा कंपनी के संचालन का कमीशन 750 लाख रुपए शामिल है। वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक टाटा स्टील के एमडी के अलावा टाटा स्टील के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी के वार्षिक पैकेज में भी लगभग सवा करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। कौशिक चटर्जी का वेतन 10 करोड़ 99 लाख 94 हजार 745 रुपए तय किया गया है। पिछले साल उनके वार्षिक पैकेज 9 करोड़ 57 लाख 13 हजार 917 रुपए था। कौशिक चटर्जी के सालाना पैकेज में बेसिक 135 लाख रुपए, परक्वीजिट 239.95 लाख रुपए, कमीशन 650 लाख रुपए शामिल है। उपाध्यक्ष (एचआरएम) सुरेशदत्त त्रिपाठी के सालाना पैकेज में बढ़ोतरी के साथ अब उनका पैकेज 4 करोड़ 86 लाख 43 हजार 824 रुपए है। कंपनी से सेवानिवृत हो चुके टीक्यूएम के प्रेसिडेंट आनंद सेन का एनुअल पैकेज 5 करोड़ 11 लाख 86 हजार 128 तय किया गया था, जो अब रिटायर हो चुके हैं। कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में अपने दीर्घकालिक योजना का भी जिक्र किया है जिसमें कंपनी का उत्पादन अभी के 20.6 से बढ़ाकर 25 मिलियन टन करने के संकल्प दोहराया है।
Comments are closed.