रांची -झारखंड:31 अगस्त तक लॉकडाउन, लेकिन बढ़ते कोरोना केस पर हेमंत सरकार चिंतित

228
AD POST

रांची
-झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन को 1 अगस्त से 31 अगस्त, 2020 तक बढ़ा दी है. इस दौरान अनलॉक-3 में कोई बदलाव नहीं किया गया है. कंटेनमेंट जोन को छोड़ अन्य क्षेत्रों में पहले की तरह छूट जारी रहेगी. लेकिन, मास्‍क और सोशल डिस्‍टेंसिंग को जरूरी कर दिया गया है. मास्‍क नहीं लगाने पर सख्‍ती बरती जायेगी. वहीं, अनलॉक-3 में भी शै‍क्षणिक संस्‍थान, मॉल, हॉल,सैलून आदि बंद रहेंगे.पिछले दिनों संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लॉकडाउन पर अंतिम फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया था. इसी के आधार पर गुरुवार को राज्य में अनलॉक-3 की अवधि बढ़ाने की बात कही गयी.

AD POST

कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देख राज्य सरकार ने मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने संबंधी नियमों पर जोर दे रही है. बिना मास्क लगाये घर से बाहर निकलने पर सख्ती बरती जायेगी. अनलॉक -3 में शैक्षणिक संस्थान, मॉल, हॉल, धार्मिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक या मनोरंजन से जुड़े आयोजनों पर रोक जारी रहेगी.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार के गाइडलाइन को देखते हुए राज्य सरकार यथावत स्थिति बनाये रखने के लिए आगामी 31 अगस्त, 2020 तक लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि अगर इस बीच राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर कोई उतार-चढ़ाव आता है, तो राज्यव्यापी प्रयोग करने की तैयार में राज्य सरकार जुटी है. इस प्रयोग के तहत आये रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार कोई निर्णय लेगी.कहा कि सरकार सभी गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है. सरकार अधिक से अधिक टेस्ट करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. संबंधित विभाग इस दिशा में काफी तेजी से कार्य कर रही है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More