पटना – बिहार में पहली कोरोना संक्रमण से एक दिन में 17 लोगों की मौत हुई है। इनमें भागलपुर में पांच, मुंगेर और पश्चिम चंपारण में दो-दो, औरंगाबाद, बक्सर, किशनगंज, नालंदा, नवादा, पटना, समस्तीपुर और सीतामढ़ी में एक-एक की मौत हुई है। रविवार को दरभंगा के एसएसपी रामबाबू समेत 2,605 नए संक्रमित भी मिले। रविवार को 2,605 संक्रमित मिलने के बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 38,919 हो गई है।
बढ़ा जांच का दायरा, 14 हजार से ज्यादा सैंपल जांच
स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच का दायरा लगातार बढ़ा रहा है। विभाग ने दावा किया है कि 24 घंटे में 14,199 सैंपल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक 4,56,324 सैंपल की जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि 24 जुलाई को 1,311 जबकि 25 जुलाई को 1,294 नए मरीज मिले हैं। इनमें दरभंगा के वरीय आरक्षी अधीक्षक रामबाबू भी हैं। जिन्होंने खुद टवीट कर यह जानकारी साझा की है।
800 एक्टिव केस बढ़े, हुए 12,361
प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या निरंतर बढ़ रही है। दो दिन में आठ सौ नए एक्टिव मिले हैं। शनिवार तक राज्य में कुल एक्टिव केस 11,561 थे जो रविवार को बढ़कर 12,361 हो गए।
Comments are closed.