जमशेदपुर -मास्क न पहनने पर एक लाख जुर्माना और जेल की सजा को भाजपा ने बताया अप्रासंगिक, फ़ेसबुक लाईव कर भाजपा नेताओं ने क़ानून का जताया विरोध
● सीएम बताएं कि वे सरकार चला रहे हैं या सर्कस : कुणाल षाड़ंगी
जमशेदपुर।
झारखंड कैबिनेट द्वारा बुधवार को संक्रामक रोग अध्यादेश 2020 को पारित होने के बाद से भारतीय जनता पार्टी इसे सर्वसाधारण के ख़िलाफ़ बता रही है। भाजपा ने इस क़ानून को हेमंत सरकार का तुगलकी फ़रमान बताते हुए प्रतिकार ज़ाहिर किया है। रविवार की शाम भाजपा नेताओं ने इस क़ानून के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर राज्य सरकार का जोरदार विरोध किया। भाजपा नेताओं ने फ़ेसबुक पर लाइव आकर इस निर्णय को अप्रासंगिक और जनविरोधी करार दिया। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व कुणाल षाड़ंगी ने मास्क न पहनने पर एक लाख का अर्थदंड और दो वर्ष के कारावास के क़ानून पर राज्य सरकार पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने तंज कसते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सवाल किया कि वे सरकार चला रहें है या सर्कस ? भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सूबे की सरकार जनविरोधी है और हिटलरशाही पर उतर आई है। कहा कि यह क़ानून वैसा है जैसे कि किसी ने बैंगन की चोरी कर ली हो और उसे सनकी राजा ने फाँसी की सज़ा सुना दी हो। भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने झारखंड सरकार से इस अप्रासंगिक क़ानून पर पुनर्विचार कर इसे वापस लेने की माँग की है।
Comments are closed.