संवाददाता,जमशेदपुर,03 जनवरी
जमशेदपुर के मानगो पोस्ट आॅपिफस रोड से अपहृत उद्यमी भगवान दास गुप्ता का पता लगाने में पुलिस को कोई सपफलता हाथ नहीं लगी है। व्यापारी पिछले छह दिनों से गायब है। व्यापारी के परिजन शनिवार को भी एसएसपी एभी होमकर से मिलकर व्यापारी का पता लगाने की गुहार लगायी है। जमशेदपुर चैंबर आॅपफ कामर्स के अध्यक्ष मोहन लाल अग्रवाल ने भी चैंबर की तरपफ से एसएसपी को मांग पत्रा सौंपकर जल्द से जल्द उद्यमी का पता लगाकर मामले का खुलासा करने का निवेदन किया है। एसएसपी ने परिजनों और चैंबर के लोगों को इस बात का आश्वासन दिया है कि पुलिस अपना काम सही ढंग से कर रही है। पुलिस को शीघ्र ही सपफलता मिलने की संभावना है। मालूम हो कि 29 दिसंबर सोमवार को व्यापारी भगवान दास गायब हो गया था। इसकी सूचना मिलने पर परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी थी। व्यापारी की पत्नी रेणुका गुप्ता अपने पुत्रा अजय गुप्ता और जय गुप्ता के साथ गुरूवार को मुख्यमंत्राी रघुवर दास से भी मिलकर अपने पति को बचाने की गुहार लगायी थी। इससे पहले भाजपा विधयक सरयू राय और झामुमो विधयक चंपई सोेरेन व्यापारी के मानगो स्थित घर में जाकर परिजनों से मिले थे। लेकिन समाचार लिखे जाने तक व्यापारी का कोई पता नहीं लगा है।
Comments are closed.