जमशेदपुर -टाटानगर कंटेनर यार्ड तब्दील हुआ गुड्स शेड में, मिलेगी तमाम सुविधाएं
- रेलवे 1.5 करोड़ की लागत से बनेगा कंक्रीट वार्थ, वेयर हाउस का भी निर्माण
जमशेदपुर- जमशेदपुर और उसके आसपास के व्यापारियों के लिए रेलवे ने सुविधाओं से युक्त एक संपूर्ण गुड्स शेड तैयार करने की योजना बनाई है। इसमें तमाम सुविधाओं समेत सामान की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। नए गुड्स शेड का विकास टाटानगर रेलवे जंक्शन के कंटेनर यार्ड को ही विकसित कर किया जाएगा। रेल प्रबंधन ने कंटेनर यार्ड को गुड्स शेड में तब्दील किया है। यहां 1.5 करोड़ की लागत से वार्थ (सीमेंट और कंक्रीट का पक्कीकरण) का निर्माण होगा ताकि प्रतिकूल मौसम में भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए और गुड्स शेड में आए सामान गंतव्य स्थल तक सुरक्षित पहुंचाए जा सकें। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर कार्मर्शियल मैनजर श्री मनीष पाठक ने बताया कि कंक्रीट और सीमेंट युक्त वार्थ का निर्माण होने से मिट्टी के धंसने की संभावना कम रहती है। कंटेनर टर्मिनल को ही रेलवे के गुड शेड के तौर पर पूरी तरह परिवर्तित किया गया है। यहां काफी जगह है और दो रेल लाइनें सीधे यहां तक आती हैं जिससे काफी सहूलियत होगी। यहां जल्द ही वेयर हाउस (माल गोदाम) का भी निर्माण कराया जाएगा ताकि सुगमता से सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। माल गोदाम में सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। इसमें समय-समय पर और सुधार किया जाएगा ताकि लोगों को अधिकाधिक सहूलियत मिल सके।
Comments are closed.