जमशेदपुर -टाटा मोटर्स ने जमशेदपुर में संपूर्ण पैकेज की घोषणा की

275

जमशेदपुर, भारत के प्रमुख ऑटो ब्रांड, टाटा मोटर्स ने जमशेदपुर में अपने डीलर पार्टनर एएसएल मोटर्स के साथ मिलकर उपभोक्ताओं को अपने यात्री वाहनों के समूचे फ्लीट पर ऑफर्स का एक संपूर्ण पैकेज प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया है। इसमें हैचबैक, सेडान और एसयूवी जैसे टियागो, टिगोर, नेक्सन और हैरियर जैसे वाहन शामिल हैं। इसके तहत आसान फाइनेंसिंग के कई विकल्प, किफायती ईएमआइ, लंबी अवधि के लोन शामिल हैं। इसके अलावा इस पैकेज को डिजाइन करने का लक्ष्य स्वास्थ्य रक्षा, सार्वजनिक सेवाओं और आवश्यक सामान की आपूर्ति के लिए अग्रिम मोर्चे पर डटे कोरोना वॉरियर्स को विशेष ऑफर प्रदान करना है। सोशल डिस्टेंसिंग के दौर में कहीं भी व्यक्तिगत रूप से आना-जाना सस्ता और सुलभ बनाने के लिए इस ऑफर को डिजाइन किया गया है। टाटा मोटर्स में पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट (ईस्ट) के जोनल मैनेजर रितेश वशिष्ठ ने ऑफर्स के इस संपूर्ण पैकेज के बारे में बताते हुए कहा, “टाटा मोटर्स में हम अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता, डिजाइन और सेफ्टी फीचर्स वाली शुद्ध रूप से भारतीय कार बनाते हैं, जिस पर किसी भी भारतीय को गर्व हो सकता है। मौजूदा दौर में जब सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है, जमशेदपुर में हमारे उपभोक्ता एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने के लिए पर्सनल व्हीकल्स की तलाश कर रहे हैं, जो सस्ता और सुविधाजनक हो। इसी को देखते हुए हमने उन्हें कई विकल्प देने के लिए यह पैकेज डिजाइन किया है, जिससे वह आसानी से सुरक्षित रेंज की हमारी कारों और एसयूवी के मालिक बन सकें। टाटा मोटर्स की नवीनतम कारों पर हाथ आजमाने या विभिन्न ऑफर्स की विस्तृत जानकारी के लिये जल्द से जल्द 7303762880/ 18002098282 पर कॉल करके एएसएल मोटर्स से संपर्क करें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More