सरायकेला।गम्हरिया। आदित्यपुर थानान्तर्गत सुधा डेयरी के समीप स्थित मंगलम सिटी गेट पर शनिवार की रात्रि करीब पौने आठ बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा प्रियदर्शनी होम के निदेशक संजय महंती के गाड़ी पर फायरिंग की गई। हालांकि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ। गोली चलने की आवाज सुनकर वहां अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया और काफी संख्या में मंगलम सिटी तथा आसपास के लोग वहां जुट गए। सूचना पाकर सदलबल पहुँचीब आदित्यपुर थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने निरीक्षण कर वहां उपस्थित लोगो से मामले की जानकारी ली। घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Comments are closed.