गढवा -लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए कल 19 जुलाई से 31 जुलाई तक पूरे शहर रहेंगे बंद
मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर
गढ़वा :-अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा की उपस्थिति में आज दिनांक 18/7/ 2020 को व्यवसायिक संघ गढ़वा एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स गढ़वा के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में जिले में कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते हुए संक्रमितों की संख्या के मद्देनजर 19 जुलाई (19.07.2020)अर्थात कल से सभी दुकानें 31जुलाई (31.07.2020) तक बंद रखने का निर्णय लिया। व्यवसायिक संघ के स्वेच्छा से शहर के सभी दुकान बंद रखे जाएंगे। बताते चलें कि आवश्यक सेवा एवं किराना दुकान का संचालन किया जाएगा । व्यवसायिक संघ के स्वेच्छा से किराना दुकान का समय सुबह 8:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक निर्धारित की गई है । वही सब्जी दुकान विक्रेता सभी आपस में 2 मीटर की दूरी पर सब्जी बिक्री करेंगे साथ ही सप्ताह में 2 दिन सब्जी मंडी भी बंद रखे जाएंगे । सोना व्यवसाई संघ के द्वारा पूर्व में ही दुकान बंद रखने की घोषणा की जा चुकी है। अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा के द्वारा जिला प्रशासन की ओर से आम लोगों से अपील की गई है कि जिले में कोरोना महामारी के तीव्र गति से बढ़ते संख्या को देखते हुए सभी लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करना अनिवार्य है, लापरवाही करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुनः जिला वासियों से मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा जिला प्रशासन के द्वारा नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया।
Comments are closed.