एण्ड टीवी के -रु39याो ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ में स्वाति करेगी नई बाधाओं का सामना

103
AD POST

एण्ड टीवी के ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ एक ऐसा
-रु39याो है जो ‘भक्त और भगवान‘ के बीच के पवित्र संबंध को
द-रु39र्यााता है। आगामी एपिसोड्स में संतो-ुनवजयाी मां की प्रिय
भक्त स्वाति और सिंहासन सिंह के बीच -सजय़ेर सारा ड्रामा
देखने को मिलेगा। सिंहासन सिंह, जो अपनी बहू स्वाति को
घर से बाहर निकालना चाहता है, वो अपने पूरे समुदाय और
परिवार को साथ में लाकर संतो-ुनवजयाी मां का व्रत रखेगा। इस
व्रत के जरिए वो संतो-ुनवजयाी मां से वरदान पाना चाहता है। इससे
संतो-ुनवजयाी मां एक बड़ी दुविधा में फंस जाएंगी, क्योंकि
उन्हें धर्म-ंउचयअधर्म यानि की अपनी प्रिय भक्त स्वाति और दु-ुनवजयट
सिंहासन सिंह में से किसी एक को चुनना होगा।
हर व्रत अगर सही तरह से किया जाता है तो वह फल देता है, लेकिन
अगर इसके उलट होता है तो ये भक्तों को बड़े संकट में
भी डाल सकता है। संतो-ुनवजयाी मां के व्रत के कुछ वि-िरु39या-ुनवजयट
नियम और विधियां हैं, जिनका पालन भक्त को लाभ पाने के
लिए करना होता है। संतो-ुनवजयाी मां की प्रिय भक्त स्वाति अपने
व्रत के आयोजन की प्रक्रिया कर रही हैं, लेकिन उसे यह नहीं पता
है कि उसके साथ क्या होने वाला है। उसके अनु-ुनवजयठान में
बाधा डालने के लिए लवली उसके जूस में नींबू का रस मिला
देता है। अनु-ुनवजयठान के अनुसार संतो-ुनवजयाी मां का व्रत करने के
दौरान खट्टे भोजन या पेय के सेवन से बचना चाहिए। जो
हुआ उन सबसे अनजान स्वाति अनजाने में विधि को गड़बड़
कर देती है और उसे दंड मिलता है।
इस सीन के बारे में बात करते हुए स्वाति का किरदार निभाने
वाली तन्वी डोगरा कहती हैं, ‘‘भले ही स्वाति ने
संतो-ुनवजयाी मां से अपनी पूरी नि-ुनवजयठा के साथ इंद्रे-रु39या (आ-रु39याी-ुनवजया
कादयान) को वापस जीत लिया है लेकिन अब वह एक और नई
चुनौती का सामना करेगी। वो अपने परिवार को एक-ंउचयसाथ
रखने के लिए लगातार संघ-ुनवजर्या कर रही है, लेकिन सिंहासन सिंह
उसके लिए परिस्तिथियों को कठिन बनाने में जुटा है।
आगामी एपिसोड्स में हम देखेंगे कि स्वाति को किसी और
के धोखे के परिणाम का सामना करना पड़ेगा। इस सीरीज में

AD POST

कई ऐसे अप्रत्या-िरु39यात ट्विस्ट आएंगे जिसमें एक बार फिर सिर्फ
स्वाति के वि-रु39यवास की ही परीक्षा नही होगी बल्कि संतो-ुनवजयाी मां
को भी धर्म और अधर्म में से एक को चुनना होगा।‘‘
-हजयूठ की बुनियाद पर रखे गए एक व्रत के कभी भी सुखद परिणाम
नही होते। क्या स्वाति व्रत की विधि को सफलतापूर्वक पूरा
करने में कामयाब होगी? क्या एक बार फिर संतो-ुनवजयाी मां स्वाति
को बचा पाएंगी? संतो-ुनवजयाी मां अच्छे और बुरे के बीच की
दुविधा से आखिर कैसे निकलेंगी?
और अधिक जानने के लिये देखिये ‘संतोषी मां सुनाएं
व्रत कथाएं‘ के नए एपिसोड 13 जुलाई 2020 से, रात 9

बजे, केवल एण्ड टीवी पर!

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More