संतोष वर्मा
चाईबासा : शहर के प्रमुख चौक पिल्लई हॉल के पास एक विशालकाय वृक्ष की टहनियां ग्यारह हजार वोल्ट की च्वलंत बिजली तारों के समकक्ष आ गया था जिससे पूरे वृक्ष में बिजली आ जाती थी तथा स्पार्क होते रहता था । उपरोक्त मार्ग पर आने- जाने एवं स्थानीय लोगों के सर हमेशा इससे करंट लगने आदि का खतरा मंडराते रहता था । कांग्रेस नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय ने समस्या पर पहल करते हुए कोई बड़ी दुर्घटना ना घटे ऐतिहातन पूरे मामलें की जानकारी प०सिंहभूम जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल , उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन को प्रदान की उनके संज्ञान में मामला आने के उपरांत ही संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्या निष्पादित हेतु आदेशित किया जिसके आलोक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा , नगर प्रबंधक ज्योति पुंज , विधुत विभाग के सहायक अभियंता गौतम राणा , कनीय अभियंता गजेन्द्र टोप्पो के नेतृत्व में बुधवार सुबह से वृक्ष पातन विशेषज्ञों द्वारा सुरक्षा आदि के दृष्टिकोण से सारी आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण कर बिजली के समकक्ष आये टहनियों को काट कर हटाया जिससे बाद लोगों ने राहत की सांस ली वहीं त्रिशानु राय ने जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल आदि के प्रति आभार व्यक्त किया जिनकी महती भूमिका से आज यह समस्या निष्पादित हो पाया है ।मौके पर नगर परिषद एवं विधुत विभाग कर्मी मुन्ना आलम , आशीष निषाद , संतोष कुमार साव आदि मौजूद थे ।
Comments are closed.