रांची में बुधवार को शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में जैक सभागार कार्यालय में मैट्रिक के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. रिजल्ट घोषित करने के दौरान कोई समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा, बल्कि वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
रांची: बुधवार 8 जुलाई को शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में जैक सभागार कार्यालय में मैट्रिक का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने जानकारी दी है कि किसी भी तरह का समारोह नहीं होगा. वेबसाइट में तमाम रिजल्ट जारी किए जाएंगे.
मैट्रिक और इंटरमीडिएट एग्जाम 11 फरवरी से 28 फरवरी तक संपंन्न हुए थे. अमूमन अप्रैल तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाता था, लेकिन कोविड-19 के कारण शिक्षण संस्थानों के अलावा कई चीजें प्रभावित हुईं और परीक्षा परिणाम में भी देरी हो गई. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम देरी से शुरू हुआ और इस वजह से जुलाई में परीक्षा परिणाम जारी किए जा रहे हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल, मैट्रिक एग्जाम का रिजल्ट बुधवार को शिक्षा मंत्री की उपस्थिति में झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट पर जारी होगा.
951 परीक्षा केंद्रों पर हुए थे मैट्रिक एग्जाम
मैट्रिक परीक्षा को लेकर 951 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस वर्ष मैट्रिक में कुल 3 लाख 87 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. पिछले वर्ष की बात करें तो वर्ष 2019 में मैट्रिक परीक्षा में 4,40,892 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. 8 जुलाई को मैट्रिक के परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
वहीं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम मैट्रिक के बाद जारी किया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि 8 जुलाई के बाद कभी भी इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हो सकता है. जैक अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि तमाम परीक्षा परिणाम तैयार कर लिया गया है. बस वेबसाइट पर जारी करने की देरी है. इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा में 2,34,363 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
Comments are closed.