चाईबासा-जिले के नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधीक गांवों में लगा चाईबासा पुलिस व सीआरपीएफ का जनसमस्या शिविर

110

जिले के नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र के आधा दर्जन से अधीक गांवों में लगा चाईबासा पुलिस व सीआरपीएफ का जनसमस्या शिविर,चाईबासा पुलिस जनहित में अपील करती है कि भाकपा माओवादी संगठन में शामिल उग्रवादी सरकार की आत्मसमर्पण नीति को स्वीकार करते हुए , आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर समाज के विकास की मुख्य धारा में शामिल हों ।

कहा ग्रामीणों की सुरक्षा व सरकार की लाभकारी योजना गांव तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य,

संतोष वर्मा

चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ 174 बटालियन एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन के संयुक्त टीम के द्वारा गोईलकेरा थाना अन्तर्गत घोर उग्रवाद प्रभावित सुदुर ग्रामीण इलाका आराहासा , कुरकुटिया , बोरोई , सांगाजटा , किमसुआ , कटम्बा , एवं आस – पास के ग्रामीणों के साथ समन्बय स्थापित करते हुए उनलोगों के साथ बैठक कर उनके समस्याओं को सुना गया ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सड़क , बिजली , पेय जल , विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक इत्यादि बुनियादी सुविधाओं की सख्त जरुरत है समस्या का समाधान हेतु अपने स्तर एवं संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर समाधान हेतु आश्वासन दिया गया । इसी दौरान पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा , सीआरपीएफ 174 बटालियन के कमाण्डेंट प्रेम चन्द भुरिया , सीआरपीएफ 60 बटालियन के कमाण्डेंट श्री आनन्द जेराई , सीआरपीएफ 197 बटालियन कमाण्डेंट परमा शिवम , एवं सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चक्रधरपुर नाथु सिंह मीणा , आराहासा एवं आस – पास के इलाको में जाकर आम जनता की समस्या से रुबरु हुए तथा वहीं से पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा द्वारा टेलीफोनिक संवाद उपायुक्त आरवा राजकमल के साथ किया गया तथा इस इलाके की समस्या से अवगत कराते हुए उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा एवं विकास की समग्र कार्य योजना की आवश्यकता पर बल देते हुए सरकार की कल्याणकारी एवं विकास संबंधी योजनाओं को उक्त उग्रवाद प्रभावित ग्रामीणों तक पहुँचाने हेतु अनुरोध किया गया । पुनः मंगलवार को सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आराहासा गांव में सीआरपीएफ 60 बटालियन के हनमन्त सिंह रावत डीआईजी ओपीएस , क्माण्डेंट आनन्द जेराई , अपर पुलिस अधीक्षक ( अभियान प्रणव आनन्द झा , 2 1 / C ( ADMIN ) साधु शरण यादब , 2 1 / C ( OPS ) राजु डी नायक , एवं थाना प्रभारी सोनुआ थाना कुलदीप कुमार के उपस्थिति में ग्रामीणों के साथ बैठक की गई , जिसमें आराहासा , कुरकुटिया , बोरोई , सांगाजटा एवं आस – पास के ग्रामीण उपस्थित हुए तथा अपने समस्या से अवगत कराये उनके समस्या के समाधान हेतु आश्वासन दिया गया । ततपश्चात उक्त स्थल पर बैठक में उपस्थित अधिकारीयों , चाईबासा पुलिस एवं CRPF 60 – BN के सहयोग से मेडिकॉल कैम्प लगाकर विकलांग व्यक्तियों के बीच ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया तथा आवश्यक दवाईयाँ उपलब्ध करवायी गयी साथ ही साथ ग्रामीणों के बीच खाद्य सामग्री , बारबार टुल्स , कपड़ा एवं अन्य सामग्रीयों का वितरण किया गया । साथ ही चाईबासा पुलिस जनहित में अपील करती है कि भाकपा माओवादी संगठन में शामिल उग्रवादी सरकार की आत्मसमर्पण नीति को स्वीकार करते हुए , आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर समाज के विकास की मुख्य धारा में शामिल हों ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More